सांकेतिक हड़ताल जारी, निराश वापस हुए लोग

फोटो-3केप्सन- सूना पड़ा आरटीपीएस काउंटर व धरना पर बैठे संघ के सदस्य प्रतिनिधि , सुपौल बिहार आइटी सेवा संघ से जुड़े आइटी सहायक तथा कार्यपालक सहायकों का सांकेतिक हड़ताल एवं समाहरणालय गेट पर धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस वजह से जिले में आरटीपीएस काउंटर बंद रहे, जिस वजह से लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

फोटो-3केप्सन- सूना पड़ा आरटीपीएस काउंटर व धरना पर बैठे संघ के सदस्य प्रतिनिधि , सुपौल बिहार आइटी सेवा संघ से जुड़े आइटी सहायक तथा कार्यपालक सहायकों का सांकेतिक हड़ताल एवं समाहरणालय गेट पर धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस वजह से जिले में आरटीपीएस काउंटर बंद रहे, जिस वजह से लोगों को समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय और प्रखंड कार्यालयों से निराश वापस लौटना पड़ा. संघ के जिलाध्यक्ष शशि कांत श्याम ने आरटीपीएस से जुड़े कार्य दो दिनों से पूरी तरह ठप रहने का दावा किया है. वहीं धरना स्थल पर बिहार राज्य जिलाध्यक्ष श्री श्याम की अध्यक्षता में जारी धरना में उन्होंने कहा कि संघ अपनी मांगों को लेकर अंतिम तक लड़ने को संकल्पित हैं. धरना स्थल पर मौजूद लोहिया यूथ ब्र्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारी कर्मियों की भांति आइटी सहायक और कार्यपालक सहायकों को भी संपूर्ण सुविधा मिलनी चाहिए. वहीं गोप गुट महासंघ के जिलाध्यक्ष रवींद्र नारायण सिंह ने कहा कि आइटी सेवा संघ की मांग पूरी तरह जायज है और महासंघ हक की लड़ाई में उनके साथ है. इस मौके पर महासंघ के किशोर कुमार पाठक, सूर्य नारायण दिनकर, मो अतहर अली, सीडी सिंह, सूर्य नारायण राम, विनोदानंद झा, इंद्रकांत लाल कर्ण, शैलेश कुमार और आइटी सेवा संघ के रवि कुमार, प्रतिभा, वर्षा, जूली, सावित्री, गायत्री, निधि, मेधा, अमित झा, दिपेश, धर्मेंद्र कुमार, पंकज साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version