पुरुष नसबंदी को लेकर जागरूकता रथ रवाना

फोटो-06केप्सन- रथ को रवाना करते डीएसप्रतिनिधि, सुपौलविशेष पुरुष नसबंदी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रथ निकाली गयी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मैरी स्टॉप्स इंडिया के जिला प्रबंधक बीके श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

फोटो-06केप्सन- रथ को रवाना करते डीएसप्रतिनिधि, सुपौलविशेष पुरुष नसबंदी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रथ निकाली गयी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मैरी स्टॉप्स इंडिया के जिला प्रबंधक बीके श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सदर अस्पताल व भीमनगर से रथ निकाली गयी है. जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी की बाबत जानकारी दी जायेगी. लोगों को नसबंदी के लिए लोकल प्रैक्टिशनर के अलावे आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं का सहयोग लिया जायेगा. बताया कि नसबंदी के आधुनिक तरीके अपनाये जा रहे हैं. नसबंदी कराने वाले तथा उन्हें प्रेरित करने वालों को सरकार की ओर से नगद राशि का भुगतान भी किया जाता है. मौके पर जिला योजना समन्वयक पंकज झा, बाल कृष्ण चौधरी, आत्मा सिंह, दिलीप कुमार चौधरी, रमेश कुमार, चंदन कुमार, कुमकुम, उजाला सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version