एसडीपीओ से ग्रामीणों ने की शिकायत
फोटो -05केप्सन- एसडीपीओ से शिकायत करते ग्रामीण प्रतिनिधि, सुपौलपिपरा प्रखंड के थुमहा नवटोल वार्ड नंबर छह के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार से मिल कर डीलर योगेंद्र मंडल की शिकायत की. ग्रामीणों का आरोप था कि एक नवंबर को डीलर श्री मंडल द्वारा कालाबाजारी के लिए भेजा जा रहा […]
फोटो -05केप्सन- एसडीपीओ से शिकायत करते ग्रामीण प्रतिनिधि, सुपौलपिपरा प्रखंड के थुमहा नवटोल वार्ड नंबर छह के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार से मिल कर डीलर योगेंद्र मंडल की शिकायत की. ग्रामीणों का आरोप था कि एक नवंबर को डीलर श्री मंडल द्वारा कालाबाजारी के लिए भेजा जा रहा केरोसिन को ग्रामीणों द्वारा जब्त कराया गया था. इस संबंध में पिपरा थाना कांड संख्या 177/14 दर्ज हुआ था. उसके बाद से डीलर द्वारा ग्रामीणों को लगातार धमकी दी जा रही है. शिकायत करने वालों में राजेश मंडल, सुकदेव शर्मा, रवींद्र राम, अशोक शर्मा, पोलो मंडल आदि शामिल हैं.