अवैध वसूली के खिलाफ ग्रामीणें ने किया सड़क जाम

फोटो-4केप्सन- सड़क जाम करते ग्रामीण राघोपुर. करजाइन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा छोटे-बड़े वाहन चालकों से तथाकथित अवैध वसूली से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को करजाइन बाजार के उत्तरी चौक पर एनएच 106 सड़क को जाम कर दिया. करीब एक घंटा तक रहे जाम के कारण आवागमन ठप रहा. जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:05 PM

फोटो-4केप्सन- सड़क जाम करते ग्रामीण राघोपुर. करजाइन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा छोटे-बड़े वाहन चालकों से तथाकथित अवैध वसूली से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को करजाइन बाजार के उत्तरी चौक पर एनएच 106 सड़क को जाम कर दिया. करीब एक घंटा तक रहे जाम के कारण आवागमन ठप रहा. जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जाम में शामिल आक्रोशित लोगों ने बताया पिछले करीब एक पखवाड़ा से वाहन चालकों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. थानाध्यक्ष द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर चालकों को परेशान किया जाता है. पुलिस द्वारा वाहन को पकड़ कर थाना भेज दिया जाता है फिर उससे अवैध वसूली की जाती है. आक्रोशित लोग थानाध्यक्ष के विरोध में नारे भी लगा रहे थे. जांच के दौरान वीरपुर के पुलिस निरीक्षक पवन कुमार व थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव को भी सुपौल जाने में परेशानी झेलनी पड़ी. लोगों ने मौके पर एसडीओ चंदन चौहान से मोबाइल पर बातचीत की. एसडीओ द्वारा मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. इस अवसर पर शशि प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया गोपाल कृष्ण शारदा, राज कुमार गुरमैता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version