डीजल अनुदान राशि का वितरण प्रारंभ

फोटो-9केप्सन- राशि प्रदान करते एसडीओ त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में बुधवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम पारस मुखिया की अध्यक्षता में किसानों के बीच डीजल अनुदान राशि का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा के द्वारा किया गया. इस मौके पर किसानों को खरीफ फसल 2014-15 के अनुदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:05 PM

फोटो-9केप्सन- राशि प्रदान करते एसडीओ त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में बुधवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम पारस मुखिया की अध्यक्षता में किसानों के बीच डीजल अनुदान राशि का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा के द्वारा किया गया. इस मौके पर किसानों को खरीफ फसल 2014-15 के अनुदान की राशि प्रदान की गयी. वितरण के प्रथम दिन प्रखंड क्षेत्र के लतौना दक्षिण, पथरागौरधैय, जदिया, बभनगामा व बरहकुरवा पंचायत के लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया. चार दिवसीय इस शिविर में क्रमवार अन्य पंचायतों के लाभुकों के बीच राशि वितरित की जायेगी. बीएओ श्री मुखिया ने बताया कि चार दिवसीय शिविर के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के 27 पंचायतों के 1491 लाभुक किसानों के बीच डीजल अनुदान के प्रथम किस्त की राशि 09 लाख 39 हजार 250 रुपये का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर बीडीओ प्रशांत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी व लाभार्थी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version