बैंक शाखा से दो बिचौलिये गिरफ्तार
निर्मली. मरौना आरडीओ सुशील कुमार ने ऑपरेशन दलाल अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ईटहरी शाखा में छापेमारी कर दो दलाल को रंगे हाथ पकड़ा है. पकड़ गये लोगों में ललमनियां पंचायत में इंदिरा आवास सहायक के पद पर कार्यरत पवन कुमार भी शामिल हैं, जबकि एक […]
निर्मली. मरौना आरडीओ सुशील कुमार ने ऑपरेशन दलाल अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ईटहरी शाखा में छापेमारी कर दो दलाल को रंगे हाथ पकड़ा है. पकड़ गये लोगों में ललमनियां पंचायत में इंदिरा आवास सहायक के पद पर कार्यरत पवन कुमार भी शामिल हैं, जबकि एक अन्य सखुआ गांव निवासी सुभक लाल पासवान है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले को लेकर थाना कांड दर्ज कर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.