विद्यालय से एमडीएम के 18 बोरा चावल की हुई चोरी
विद्यालय से एमडीएम के 18 बोरा चावल की हुई चोरी
सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. घरों में हो रही चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर सामानों पर हाथ साफ कर रहे हैं. घटना को लेकर ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि पुलिस का खौफ चोरों को नहीं है. दिन प्रतिदिन चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर चंपत हो जाते हैं. मध्य विद्यालय नारायणपुर में शनिवार की रात्रि एमडीएम का 18 बोरी चावल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. चोरी की घटना को लेकर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक बसंत कुमार ने भपटियाही थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में बताया कि शनिवार की रात्रि एमडीएम का 18 बोरी चावल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने रविवार की सुबह विद्यालय गेट के बाहर चावल गिरा हुआ देख कर विद्यालय प्रधान को दी. जिसके बाद विद्यालय प्रधान विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि चावल गोदाम का ताला टूटा हुआ था और करीब 18 बोरी चावल गायब पाया गया. जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को भी दी गई. सूचना पर भपटियाही थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह सोमवार को विद्यालय पहुंच कर जांच किया तथा आवश्यक कार्रवाई की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है