अनशन तीसरे दिन जारी, समर्थन में पहुंचे सैकड़ों लोग
फोटो-1केप्सन- प्रतिनिधि,सुपौलहरदी पूरब पंचायत का नाम परिवर्तित कर चौघारा करने सहित अन्य स्थानीय मांगों को लेकर चौघारा, आजान, लक्ष्मीनियाँ के ग्रामीणों व लोहिया यूथ ब्रिगेड के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा जारी आमरण अनशन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जारी रहा. अनशन के समर्थन में समाहरणालय गेट पर बड़ी संख्या में […]
फोटो-1केप्सन- प्रतिनिधि,सुपौलहरदी पूरब पंचायत का नाम परिवर्तित कर चौघारा करने सहित अन्य स्थानीय मांगों को लेकर चौघारा, आजान, लक्ष्मीनियाँ के ग्रामीणों व लोहिया यूथ ब्रिगेड के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा जारी आमरण अनशन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जारी रहा. अनशन के समर्थन में समाहरणालय गेट पर बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने पहुंच कर मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि जनहित की उपेक्षा व पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण अनशन का रास्ता चुनना पड़ा. इससे पहले भी तीन बार ग्रामीणों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया था. मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. डॉ अमन ने कहा कि जनता दरबार मजाक बन कर रह गया है. अब वक्त आ गया है कि आज जनता अपने हक व अधिकार की लड़ाई के लिए आगे आयें. कहा कि पंचायत वासियों की अधिकांश मांग जिला प्रशासन स्तर का है. फिर भी टाल-मटोल कर यहां के लोगों के मान-सम्मान के साथ-साथ विकास को ठेंगा दिखाया जा रहा है. गरीब लोग सुविधा व सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए पदाधिकारी के दफ्तर का चक्कर लगाते-लगाते परेशान हैं. वहीं आम जनता बिजली के लिए लालायित हैं. अनशन पर बैठने वालों में अमन कुमार, शंभु कुमार यादव, ललित यादव, सज्जन कुमार चैपाल, फुलेन्द्र यादव, नरेश कुमार, सुखसेन यादव, घनश्याम शर्मा, रवींद्र शर्मा, अशोक कुमार यादव, ललन शर्मा आदि शामिल हैं. वहीं तीसरे दिन कई अनशकारियों की हालत बिगड़ने लगी है. डॉ कुमार ने कहा कि अनशनकारी प्राणों की आहूति दे देंगे, लेकिन दवा नहीं खायेंगे.