सूमो-बाइक की टक्कर में एक जख्मी
फोटो-2केप्सन- क्षतिग्रस्त बाइक प्रतिनिधि, सुपौल सदर प्रखंड के कर्णपुर चौक पर शुक्रवार को एक सूमो व मोटरसाइकिल की टक्कर में मल्हनी निवासी मो सईद (32 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सुपौल से सहरसा की ओर जा रही सूमो मल्हनी से सुपौल जा रहे मोटरसाइकिल सवार से टकरा गयी. टक्कर […]
फोटो-2केप्सन- क्षतिग्रस्त बाइक प्रतिनिधि, सुपौल सदर प्रखंड के कर्णपुर चौक पर शुक्रवार को एक सूमो व मोटरसाइकिल की टक्कर में मल्हनी निवासी मो सईद (32 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सुपौल से सहरसा की ओर जा रही सूमो मल्हनी से सुपौल जा रहे मोटरसाइकिल सवार से टकरा गयी. टक्कर इतना जोरदार था कि मो सईद दूर जा गिरा. घायल को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया. सूमो राघोपुर थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी निवासी गुण सागर साह की बतायी जाती है. पुलिस ने सूमो के चालक को हिरासत में ले लिया है.