छापेमारी में नकली डाबर आंवला तेल बरामद
प्रतिनिधि, सुपौल सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम झखराही रेलवे ढाला पटेल चौक पर स्थित जितेंद्र सहनी के दुकान से नकली डाबर आंवला केश तेल बरामद किया है. पुअनि राज किशोर मंडल के नेतृत्व में यह छापेमारी की गयी. दुकान से 50 बोतल (30 एमएल) तेल व कुछ खाली […]
प्रतिनिधि, सुपौल सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम झखराही रेलवे ढाला पटेल चौक पर स्थित जितेंद्र सहनी के दुकान से नकली डाबर आंवला केश तेल बरामद किया है. पुअनि राज किशोर मंडल के नेतृत्व में यह छापेमारी की गयी. दुकान से 50 बोतल (30 एमएल) तेल व कुछ खाली बोतल बरामद किया गिया. हालांकि दुकानदार दुकान से भागने में सफल रहा. इस बाबत थाना कांड संख्या 506/14 दर्ज किया गया है. डाबर कंपनी के जांचकर्ता कुमार दयाशंकर ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि पटेल चौक पर नकली डाबर आंवला केश तेल की पैकेजिंग कर बेची जा रही है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी थी. उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत स्पष्ट हो गया है कि तेल नकली व फरजी है. थानाध्यक्ष राम सहाय राय ने बताया कि ट्रेड मार्क अधिनियम और कॉपी राइट एक्ट के उल्लंघन के मामले में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.