समन्वय कमेटी की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

फोटो -07केप्सन- अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपति को चेक देते डीएम प्रतिनिधि, सुपौलसमाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को जिला समन्वय समिति की बैठक जिला पदाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में डीएम श्री चौहान द्वारा इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 7:02 PM

फोटो -07केप्सन- अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपति को चेक देते डीएम प्रतिनिधि, सुपौलसमाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को जिला समन्वय समिति की बैठक जिला पदाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में डीएम श्री चौहान द्वारा इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन शिकायत, मतदाता सूची पुनरीक्षण, कब्रिस्तान घेराबंदी सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी.इंदिरा आवास योजना की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी बीडीओ को योजना के तहत द्वितीय किस्त से संबंधित मामलों का एक सप्ताह के भीतर निष्पादन करने का निर्देश दिया, जबकि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि की ट्रेजरी से सोमवार तक निकासी का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि वितरण हेतु 17 नवंबर को सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित होना है. उन्होंने सभी बीडीओ से निर्धारित तिथि से पूर्व सभी तैयारी पूरी करने को कहा. कहा कि प्रखंडों में एसजीआरवाइ मद में शेष बची राशि के कारण मनरेगा की राशि का आवंटन नहीं हो पा रहा है. इस स्थिति में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के नाजिर को एसजीआरवाइ से संबंधित कैश बुक व चेक बुक के साथ जिला मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया ताकि बची राशि को तत्काल सरकारी खाते में जमा करायी जा सके. बैठक के उपरांत सदर प्रखंड की पूनम कुमारी व लोकहा के चंदन कुमार द्वारा अंतरजातीय विवाह करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. बैठक में डीआरडीए निदेशक, सभी एसडीओ, सभी बीडीओ व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version