विद्युत स्पर्शाघात से प्राइवेट मिस्त्री जख्मी

फोटो -02केप्सन- सदर अस्पताल में उपचार रत जख्मीप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के बिजलपुर गांव में शनिवार को विद्युत स्पर्शाघात से एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि घटना के वक्त सिहे निवासी प्राइवेट मिस्त्री मो कलीम बिजलपुर गांव में बदले गये ट्रांसफारमर का कनेक्शन कर रहा था, तभी ऊपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 6:02 PM

फोटो -02केप्सन- सदर अस्पताल में उपचार रत जख्मीप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के बिजलपुर गांव में शनिवार को विद्युत स्पर्शाघात से एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि घटना के वक्त सिहे निवासी प्राइवेट मिस्त्री मो कलीम बिजलपुर गांव में बदले गये ट्रांसफारमर का कनेक्शन कर रहा था, तभी ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार की संपर्क में आ कर जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मो कलीम अपने अन्य साथियों के साथ ट्रांसफारमर के कनेक्शन का कार्य कर रहा था. इसके लिए वह परसरमा ग्रीड में पदस्थापित सुदो मंडल नामक कर्मी से शट-डाउन लेकर कनेक्शन कर रहा था. इसी बीच लाइन चालू कर दिया गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. उपचार में लगे चिकित्सकों के अनुसार जख्मी खतरे से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version