वैज्ञानिक खेती से हीं आयेगी आर्थिक समृद्धि

फोटो-10केप्सन- संबोधित करते अधिकारी व उपस्थित किसाननिर्मली. किसान जागरुकता महाअभियान सह रबी महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को अधिकारियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में प्रमुख अरविंद कुमार गुप्ता एवं कृषि विभाग के एसडीओ चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि अनुदानित दर पर कृषि उपकरण एवं खाद -बीज उपलब्ध कराए जा रहे हंै. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 8:02 PM

फोटो-10केप्सन- संबोधित करते अधिकारी व उपस्थित किसाननिर्मली. किसान जागरुकता महाअभियान सह रबी महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को अधिकारियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में प्रमुख अरविंद कुमार गुप्ता एवं कृषि विभाग के एसडीओ चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि अनुदानित दर पर कृषि उपकरण एवं खाद -बीज उपलब्ध कराए जा रहे हंै. इस योजना का भरपूर लाभ ग्रामीण किसानों को उठाना चाहिए. साथ ही किसानों की भूमिका भी योजना के प्रति ठोस होनी चाहिए. सभी को संकल्पित होना बेहद जरूरी है. वैज्ञानिक तरीके से खेती कर किसान कम लागत में अत्यधिक उपज के साथ ही आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकते है. कृषि वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार व अभियंता प्रमोद कुमार के द्वारा उपस्थित किसानों को बीज उपचार, मिट्टी की जांच, खाद व उर्वरक, रासायनिक उर्वरकों में पोषक-तत्वों की मात्रा, जैविक खादों में पोषक-तत्वों की मात्रा, विभिन्न फसलों में अनुशंसित पोषक-तत्वों की मात्रा, विभिन्न फसलों के लिए उर्वरकों की मात्रा, एकीकृत पौध पोषक तत्व प्रणाली, राइजोबियम कल्चर, अनाज का भंडारण, चूहा नियंत्रण, सूर्यमुखी की खेती, रबी सब्जियों की खेती, सर्दी के मौसम में पशु स्वास्थ्य प्रबंधन, रब्बी में हरा चारा फसलों की खेती सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नथुनी मंडल, उप प्रमुख संतोष पासवान, नवलेश कुमार सिंह, पुरनंदन प्रसाद सिंह, रामदेव प्रसाद यादव, मुरली प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version