एनएच पर चलाया गया सफाई अभियान
राघोपुर. ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ अभियान के तहत रविवार को क्षमता परियोजना ट्रस्ट द्वारा एनएच 106 सड़क पर सफाई अभियान चलाया गया. मनोज बुक स्टॉल के आसपास के क्षेत्रों में झाड़ू लगा कर कचड़ा को समेट कर आग लगाया गया. अवसर पर अवोध कुमार, नितेश कुमार, स्वाति गहलोत, रोशन कुमार, गणेश, सिमरन, राजिया, सैफ, राशीद […]
राघोपुर. ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ अभियान के तहत रविवार को क्षमता परियोजना ट्रस्ट द्वारा एनएच 106 सड़क पर सफाई अभियान चलाया गया. मनोज बुक स्टॉल के आसपास के क्षेत्रों में झाड़ू लगा कर कचड़ा को समेट कर आग लगाया गया. अवसर पर अवोध कुमार, नितेश कुमार, स्वाति गहलोत, रोशन कुमार, गणेश, सिमरन, राजिया, सैफ, राशीद , राजेश, राज किशोर आदि सक्रिय थे.