सांसद प्रतिनिधि के विरुद्ध एफआइआर दर्ज
छातापुर. न्यायालय के आदेश पर सांसद रंजीत रंजन के प्रतिनिधि शफीउल्लाह अंसारी सहित 15 लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बीइओ प्रतापगंज विष्णुदेव राय, सूर्यापुर के पंचायत सचिव ललित कुमार कंठ व एमडीएम प्रखंड प्रभारी मनोज कुमार के नाम भी शामिल हैं. कोर्ट परिवाद संख्या 851सी/14 के आलोक […]
छातापुर. न्यायालय के आदेश पर सांसद रंजीत रंजन के प्रतिनिधि शफीउल्लाह अंसारी सहित 15 लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बीइओ प्रतापगंज विष्णुदेव राय, सूर्यापुर के पंचायत सचिव ललित कुमार कंठ व एमडीएम प्रखंड प्रभारी मनोज कुमार के नाम भी शामिल हैं. कोर्ट परिवाद संख्या 851सी/14 के आलोक में थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्रधानाध्यापक मो मोहसिन हम्माद द्वारा दायर परिवाद में बताया गया है कि सांसद प्रतिनिधि श्री अंसारी विद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं में रंगदारी की मांग करते रहे हैं तथा नहीं देने पर धमकी देते हैं. रंगदारी नहीं देने की स्थिति में साजिश के तहत विद्यालय से 90 किलो चावल चोरी के मामले में उन्हें फंसा कर जेल भेजा गया. वहीं नौ फरवरी 2014 को विद्यालय के कार्यालय व रसोई घर का ताला तोड़ कर आवश्यक कागजात व सामग्री उठा ले जाने का भी आरोप लगाया गया है. छातापुर पुलिस ने दायर परिवाद के आलोक में थाना कांड संख्या 283/14 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.