profilePicture

बेटे ने किया मां पर दबिया से प्रहार, गंभीर

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत अंतर्गत छिटही पलार गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ मिल कर अपनी मां धारदार दबिया से प्रहार कर दिया. घटना में 55 वर्षीया सावित्री देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला को पति छेदी पासवान द्वारा सिमराही रेफरल अस्पताल ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 9:03 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत अंतर्गत छिटही पलार गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ मिल कर अपनी मां धारदार दबिया से प्रहार कर दिया. घटना में 55 वर्षीया सावित्री देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला को पति छेदी पासवान द्वारा सिमराही रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पहले सदर अस्पताल और फिर डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं छेदी के आवेदन के आधार पर भपटियाही थाना कांड संख्या 135/14 दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि प्राथमिकी में छेदी द्वारा पुत्र राजेश रजक व बहू संजू देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले में अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version