जन समस्याओं को लेकर किया जायेगा आंदोलन : विमल

फोटो -04कैप्सन- प्रेस को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, सुपौलकोसी की समस्याओं के प्रति केंद्र व राज्य सरकार दोनों उदासीन है. आमान परिवर्तन की प्रगति असंतोषजनक है. वहीं स्थानीय लोग भ्रष्टाचार व अन्य कारणों से परेशान हैं. उक्त बातें जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 7:03 PM

फोटो -04कैप्सन- प्रेस को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, सुपौलकोसी की समस्याओं के प्रति केंद्र व राज्य सरकार दोनों उदासीन है. आमान परिवर्तन की प्रगति असंतोषजनक है. वहीं स्थानीय लोग भ्रष्टाचार व अन्य कारणों से परेशान हैं. उक्त बातें जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि जिले की जन समस्याओं को लेकर जिला कमेटी शीघ्र ही चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी.उन्होंने कहा कि सहरसा-फारबिसगंज रेल लाइन को अविलंब बड़ी लाइन में परिवर्तित करन, गैस उपभोक्ता गलत वितरण नीति के कारण परेशान, लोहिया नगर चौक पर जाम से निजात के लिए ओवर ब्रिज, दाखिल-खारिज के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार पर बिहार के प्रति भेदभाव बरतने का आरोप लगाया. योजना मद में लगातार कटौती की बात कहते हुए कहा कि यूपीए की उपलब्ध्यिों को ही मोदी सरकार भुना रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्व की सरकार द्वारा दिये गये बजट प्रावधानों को लागू करने व राज्य सरकार का बकाया उपलब्ध कराने की मांग की. इस मौके पर नरेश कुमार मिश्र, जितेंद्र झा, पप्पू जैन, नंद कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version