इंदिरा की 97 वीं जयंती मनायी गयी
छातापुर. एलएन धर्मशाला में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 97 वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शिशुपाल सिंह वच्छावत ने की. मौके पर विदेंश्वरी प्रसाद भगत, मजहरूल हक खां, ललन यादव ,घनश्याम राम, मो नइम, सुशील मंडल, किशोर कुमार मुन्ना, अरविंद यादव, राज कुमार भगत, परवेज हयात, एनके सुशील […]
छातापुर. एलएन धर्मशाला में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 97 वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शिशुपाल सिंह वच्छावत ने की. मौके पर विदेंश्वरी प्रसाद भगत, मजहरूल हक खां, ललन यादव ,घनश्याम राम, मो नइम, सुशील मंडल, किशोर कुमार मुन्ना, अरविंद यादव, राज कुमार भगत, परवेज हयात, एनके सुशील , जगन्नाथ सिंह, राज किशोर गोस्वामी, गोपाल भगत आदि मौजूद थे. किसनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष सगीर आलम के नेतृत्व में इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. मौके पर श्याम चौधरी, राम प्रसाद साह, अमरेंद्र झा, राजेश सिंह, बसंत लाल दास, राम कुमार यादव आदि मौजूद थे.