1890 बोतल नेपाली शराब जब्त
1890 बोतल नेपाली शराब जब्त
1890 बोतल नेपाली शराब जब्त, नदी के रास्ते तस्कर फरार
वीरपुर एसएसबी 45वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी पिपराही के जवान तथा पुलिस ने संयुक्त गश्ती ड्यूटी के दौरान शनिवार को नेपाली शराब जब्त किया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि स्पर संख्या 1237 के निकट के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है. सूचना की पुष्टि करने के लिए इसकी जानकारी रतनपुर थाना के साथ साझा किया गया तथा तस्कर को पकड़ने के लिए एक संयुक्त गश्ती दल का गठन किया गया. अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में अन्य 05 कार्मिक एवं पुलिस के 03 कार्मिकों का गश्ती दल कोशी नदी के पलार क्षेत्र के लिए रवाना हुआ. इस क्रम में गश्ती दल को नदी किनारे पलार इलाके में कुछ लोग दिखे, जो गश्त दल को दूर से आता देखकर नदी में में छलांग लगा दिया. गश्ती दल द्वारा उनका पीछा किया गया. लेकिन नदी की बीच धारा होते हुए नेपाल की तरफ भाग गये. इसके उपरांत गश्ती दल द्वारा इलाके की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में गश्ती दल को झाड़ियों में 25 बोरियों में भरी 1890 बोतल नेपाली दिलवाले शराब प्राप्त हुई. आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त की गई शराब रतनपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है