दो अलग-अलग स्थानों पर अगलगी की घटना में 19 घर जले, लाखों की संपत्ति राख
आग लगने का कारण मवेशी के पास अलाव से उठी चिंगारी बताया जा रहा है
प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के सुरजापुर पंचायत के वार्ड नंबर 05 में बुधवार की संध्या अगलगी की घटना में 10 घर जल गये. आग लगने का कारण मवेशी के पास अलाव से उठी चिंगारी बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सबसे पहले बुधराम विराजी के मवेशी घर से उठी. उस वक्त पछुवा हवा चलने के कारण आग उसके आवासीय घर को अपने आगोश में ले लिया. जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते, तब तक पछुआ हवा से आग की चिंगारी देखते-देखते सात अन्य परिवारों के 10 घरों को अपने आगोश में ले लिया. तेज हवा से उठती आग की लपटों को बुझाने में असमर्थ देख घटना स्थल पर मौजूद पंचायत के मुखिया महानंद पासवान ने प्रतापगंज थाना को फोन कर दमकल भेजने का अनुरोध किया. जिसके बाद थानाध्यक्ष प्रमोद झा द्वारा घटना स्थल पर दमकल की गाड़ी भेजा गया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में बुद्ध राम विराजी, रंजीत विराजी, मसोमत सरिता देवी, बेबी देवी, बलदेव विराजी, रंजन देवी व ललिता देवी का घर सहित अनाज, जेवरात, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, नकदी सहित कागजात जल गये. मुखिया महानंद पासवान ने अंचलाधिकारी आशु रंजन को फोन पर घटना की जानकारी दी. गुरुवार की सुबह पंचायत के मुखिया महानंद पासवान सभी पीड़ित परिवारों को अपनी ओर से तत्काल एक-एक हजार रुपये देकर सहायता किया. अंचलाधिकारी द्वारा पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक दिया गया. बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर नियमानुसार जो प्रावधान होगा दिया जाएगा. इस अवसर पर विजय चैथवार, विजय चौधरी आदि पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढ़स बधवाते देखे गए. वहीं बुधवार को ही दूसरी अगलगी की घटना लगभग 11 बजे रात में सुखानगर पंचायत वार्ड नंबर 10 के सरदार टोला में घटी. जिसमें नौ घर जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवारों में रंभा देवी, मालती देवी, गिना देवी, अंजली देवी, चंदर सरदार, सीता देवी, डोमनी कुमारी, ललिता देवी शामिल हैं. अगलगी के बाद आसपास के लोगों व थाना के दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. अगलगी घटना में सभी कागजात व घर का सारा सामान जल गया. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया रंजीत प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. आर्थिक मदद के रूप में मुखिया ने अपनी ओर से 15000 हजार नकद व कपड़ा, सरपंच प्रवीण मेहता 5000 नकद, पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमार मंडल 10000 तथा पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह 5000 नकदी देकर सभी पीड़ित परिवारों में बंटवाया. अंचलाधिकारी आशु रंजन मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को प्लास्टिक दिए तथा अन्य सरकारी मदद का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है