नप उप मुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव

28 को नगर पंचायत निर्मली के कार्यालय वेश्म में होगी बैठकनिर्मली. नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद गौतम शेखर पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने अनुमंडल पदाधिकरी को पत्र प्रेषित किया है. गौरतलब है कि नगर के 12 में से सात वार्ड पार्षद के द्वारा उपमुख्य पार्षद के विरुद्ध हस्ताक्षरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

28 को नगर पंचायत निर्मली के कार्यालय वेश्म में होगी बैठकनिर्मली. नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद गौतम शेखर पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने अनुमंडल पदाधिकरी को पत्र प्रेषित किया है. गौरतलब है कि नगर के 12 में से सात वार्ड पार्षद के द्वारा उपमुख्य पार्षद के विरुद्ध हस्ताक्षरित आवेदन पत्र 18 नवंबर को कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है. इस बाबत 28 नवंबर को नगर पंचायत निर्मली के कार्यालय वेश्म में बैठक होगी. बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर सर्वप्रथम बहस होगी. इसके बाद उपमुख्य पार्षद को उक्त बैठक में ही अपने पक्ष में विश्वासमत हासिल करना है. जानकारी के अनुसार उपमुख्य पार्षद के पद पर पुन: बने रहने के लिए श्री शेखर को कम से कम सात वार्ड पार्षदों का समर्थन आवश्यक है. उक्त संबंध में कार्यपालक पदाधिकरी ने बताया कि 28 को आयोजित बैठक में जिला स्तरीय पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version