कालाबाजारी का 191 बोरी यूरिया जब्त, चालक गिरफ्तार

मौके से पुलिस ने चालक को भी हिरासत में लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:28 PM
an image

बलुआ बाजार. भीमपुर पुलिस व कृषि विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को जीवछपुर वार्ड नंबर 02 स्थित एक अनुज्ञप्ति खाद दुकानदार के घर के गोदाम में अनलोडिंग हो रहे कालाबाजारी के 191 बोरी यूरिया जब्त किया गया. पुलिस ने मौके से एक 16 चक्का का ट्रक और उसके चालक को भी हिरासत में लिया. जहां शनिवार को ट्रक मालिक और हिरासत में लिए गए चालक के विरुद्ध कृषि विभाग के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त गिरफ्तार चालक बांका जिला के साबुगंज थाना के बेलसिरा निवासी बहादुर यादव के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में पहचान हुई है. मिली जानकारी मुताबिक जीवछपुर निवासी एक अनुज्ञप्ति खाद दुकानदार एक ट्रक में भरे एक ही ब्रांड के यूरिया अपने घर के गोदाम में अनलोडिंग करवा रहा था. इसी क्रम शुक्रवार की अहले सुबह किसी ने वरीय अधिकारी को अवैध यूरिया अनलोडिंग होने की गुप्त सूचना दी. सूचना की सत्यता को लेकर भीमपुर पुलिस और कृषि विभाग ने मौके पर जीवछपुर वार्ड नंबर 02 स्थित उक्त स्थल पर पहुंच कर संयुक्त रूप से छापेमारी की. जहां ट्रक नंबर जेएच 02 बीएस 2792 से अनलोडिंग हो रहे कालाबाजारी के यूरिया सहित ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया. मौके से पुलिस ने चालक को भी हिरासत में लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी. जिसके बाद शुक्रवार की दोपहर ट्रक से कृषि विभाग के मौजूद अधिकारी के नेतृत्व में खाद गिनती हुई और जब्ती सूची बनाकर कालाबाजारी के बरामद 191 बोरी यूरिया को जीवछपुर के ही एक खाद दुकानदार संतोष साह के जिम्मेनामा कर सुपुर्द कर दिया गया. इस संबंध में भीमपुर प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कृषि विभाग और पुलिस के संयुक्त सहयोग से जीवछपुर वार्ड नंबर 02 से कालाबाजारी के अनलोडिंग हो रहे 191 बोरी यूरिया को जब्त किया गया है. बताया कि चालक दिलखुश कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version