डीआइजी से लगायी न्याय की गुहार
सुपौल : पिपरा थाना क्षेत्र के दुलारी गांव निवासी रूकमणि देवी ने आरक्षी उप महा निरीक्षक को आवेदन देकर पिपरा थाना कांड संख्या 175/14 का जिक्र करते हुए नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि 28 अक्तूबर को हरि नारायण साह, प्रकाश साह, शंभु नारायण साह, संतोष साह, […]
सुपौल : पिपरा थाना क्षेत्र के दुलारी गांव निवासी रूकमणि देवी ने आरक्षी उप महा निरीक्षक को आवेदन देकर पिपरा थाना कांड संख्या 175/14 का जिक्र करते हुए नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है.
आवेदन में कहा गया है कि 28 अक्तूबर को हरि नारायण साह, प्रकाश साह, शंभु नारायण साह, संतोष साह, रवींद्र साह , सुरेंद्र साह आदि ने उनके पुत्र विकास की हत्या कर दी, लेकिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा हरि नारायण साह, सुरेंद्र साह, गंगा प्रसाद साह व शंभु साह का नाम पर्यवेक्षण रिपोर्ट में हटा दिया गया.
एसडीपीओ द्वारा गंगा प्रसाद साह व शंभु साह का उम्र 60 से अधिक बताया गया है, जो गलत है. इस मामले में अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. डीआइजी से छठे नामजदों का नाम जोड़ने व मामले की जांच वरीय अधिकारी से कराने की मांग की गयी है.