सुपौल : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपर्क यात्रा के क्रम में शनिवार की शाम अररिया से वीरपुर पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे. रविवार को दिन के 10:45 बजे वीरपुर से सड़क मार्ग द्वारा सिमराही के लिए प्रस्थान करेंगे.
सिमराही स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय में जदयू द्वारा आयोजित राजनैतिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दिन के 01:00 बजे पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. इसके लिए जदयू द्वारा तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.