शैक्षणिक बदहाली के लिए प्रशासन जिम्मेवार : छात्र राजद

फोटो-2केप्सन- बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताप्रतिनिधि, सुपौलजिला कमेटी के गठन को लेकर स्थानीय अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास परिसर में शुक्रवार को छात्र राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष अनोज कुमार आर्य ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव के निर्देश पर प्रदेश महासचिव विकास कुमार विमल भी उपस्थित हुए. मौके पर श्री विमल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

फोटो-2केप्सन- बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताप्रतिनिधि, सुपौलजिला कमेटी के गठन को लेकर स्थानीय अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास परिसर में शुक्रवार को छात्र राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष अनोज कुमार आर्य ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव के निर्देश पर प्रदेश महासचिव विकास कुमार विमल भी उपस्थित हुए. मौके पर श्री विमल ने कहा कि संगठन के पुनर्गठन के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बदहाल शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन जिम्मेवार है. लापरवाही का आलम है कि वर्ष 2012-13 व 2013-14 का छात्रवृत्ति राशि अब तक नहीं मिल सका है. उन्होंने संगठन को मजबूत कर आंदोलन चलाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ा जायेगा, ताकि आंदोलन को बल मिल सके. मौके पर संगठन के प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम कुमार पंकज, अरुण कुमार आनंद, मो रहमत, मुन्ना कुमार, मो मनीवर, मो जावेद इकबाल, मो मोजिबुर रहमान, मुकेश कुमार, अनिल कुमार यादव, मो नसीब आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version