संपर्क यात्रा की सफलता के लिए जदयू की हुई बैठक
सुपौल : स्थानीय विवाह भवन में शुक्रवार को संपर्क यात्रा तैयारी समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जद यू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत ने की. बैठक में मौजूद विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव व विधान पार्षद हारूण रसीद द्वारा कार्यक्रम के तैयारी की समीक्षा की गयी तथा पंचायतों के लिए रवाना होने वाले कार्यकर्ताओं को आवश्यक […]
सुपौल : स्थानीय विवाह भवन में शुक्रवार को संपर्क यात्रा तैयारी समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जद यू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत ने की. बैठक में मौजूद विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव व विधान पार्षद हारूण रसीद द्वारा कार्यक्रम के तैयारी की समीक्षा की गयी तथा पंचायतों के लिए रवाना होने वाले कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि संपर्क यात्रा सह जिला राजनीतिक सम्मेलन के लिए चिह्नित सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए प्रेरित करना हम सबों का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह निर्धारित समय से सिमराही पहुंचेंगे.
विधान पार्षद हारूण रसीद ने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन इसलिए महत्वपूर्ण है कि किसी भी संगठन के लिए कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण होता है. संवाद स्थापित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री आ रहे हैं जो राजनैतिक दृष्टि कोण से काफी महत्व रखता है. इस मौके पर पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत, प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, जगदीश प्रसाद यादव, हरेकांत झा, उदय कांत झा,ओम प्रकाश यादव, प्रवीण कुमार सिंह गुंजन, गणेश प्रसाद सिंह, विजय आनंद, बसारत अली आदि उपस्थित थे.