परिभ्रमण दल कोसी महासेतु के लिए रवाना
परिभ्रमण से बच्चों का होता बौद्धिक विकास फोटो-4केप्सन- रवाना होते छात्र व छात्राजदिया. मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत शनिवार को थाना क्षेत्र के बच्चू मध्य विद्यालय कोरिया-पट्टी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनिया के छात्र-छात्राओं का दल कोसी महासेतु के लिए रवाना हुआ. मौके पर उपस्थित संकुल समन्यवक दिलीप कुमार यादव ने कहा की परिभ्रमण […]
परिभ्रमण से बच्चों का होता बौद्धिक विकास फोटो-4केप्सन- रवाना होते छात्र व छात्राजदिया. मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत शनिवार को थाना क्षेत्र के बच्चू मध्य विद्यालय कोरिया-पट्टी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनिया के छात्र-छात्राओं का दल कोसी महासेतु के लिए रवाना हुआ. मौके पर उपस्थित संकुल समन्यवक दिलीप कुमार यादव ने कहा की परिभ्रमण से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार मिश्र व अजय कुमार ठाकुर ने बताया की बच्चों को भ्रमण के दौरान कोसी महासेतु, कोसी बराज, गणपतगंज स्थित विष्णु मंदिर सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थल का भ्रमण कराया जायेगा. मौके पर मो गफ्फार खा, मो मशकुर आलम, अणिमा कुमारी, सुचिता कुमारी, जयकुमार यादव, राज किशोर मंडल, नेहा कुमारी, कृष्णा रानी आदि मौजूद थे.