एनसीसी दिवस पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

फोटो-3कैप्सन- साफ-सफाई करते अधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के सुखपुर-सोल्हनी पंचायत स्थित एनसीसी दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को राम विलास कामत व डीपीओ शिव दयाल प्रसाद के नेतृत्व में साफ-सफाई की गयी. सफाई अभियान सुखपुर चौक से बाबा तिलहेश्वर स्थान तक चलाया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:02 PM

फोटो-3कैप्सन- साफ-सफाई करते अधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के सुखपुर-सोल्हनी पंचायत स्थित एनसीसी दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को राम विलास कामत व डीपीओ शिव दयाल प्रसाद के नेतृत्व में साफ-सफाई की गयी. सफाई अभियान सुखपुर चौक से बाबा तिलहेश्वर स्थान तक चलाया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ समाज से हीं स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है. इस दौरान अन्य लोगों से मुहल्ले को साफ रखने का आह्वान किया गया. इससे पूर्व एनसीसी के ट्रुप कमांडर विश्व विजय कुमार ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके उपरांत विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. समारोह के अंत में प्रधानाध्यापक कृष्णकांत झा की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार झा, शिक्षक दानिश वकार आदि ने भी अपने विचार रखे. इस मौके पर डॉ प्रणव कुमार सिंह, मुन्ना कुमार साह, मो वली आजम, मो फखरुद्दीन, अर्चना कुमारी, संगीता कुमारी, तेज नारायण मल्लिक, कुंदन सिंह, किरण कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version