वीरपुर वासियों ने मंत्री के प्रति जताया आभार
फोटो-11कैप्सन- मंत्री का स्वागत करते स्थानीय नागरिक वीरपुर. सरकार द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का दर्जा देने को लेकर संघर्ष समिति तथा स्थानीय नागरिकों ने रविवार को कोसी निरीक्षण भवन में वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव का अभिनंदन किया. इस मौके पर लोगों ने मंत्री श्री यादव को फुल-माला देकर उनके प्रति आभार प्रकट किया. साथ ही […]
फोटो-11कैप्सन- मंत्री का स्वागत करते स्थानीय नागरिक वीरपुर. सरकार द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का दर्जा देने को लेकर संघर्ष समिति तथा स्थानीय नागरिकों ने रविवार को कोसी निरीक्षण भवन में वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव का अभिनंदन किया. इस मौके पर लोगों ने मंत्री श्री यादव को फुल-माला देकर उनके प्रति आभार प्रकट किया. साथ ही अस्पताल में भवन, संसाधन व चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्ति की मांग की. मंत्री श्री यादव ने लोगों को आश्वासन देते बताया कि डॉक्टरों की पदस्थापना की प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र अनुमंडलीय अस्पताल को सभी सुविधाएं प्रदान की जायेगी. इस मौके पर अशोक पंकज, मुकेश कुमार पप्पू, बसंत भगत, कामेश्वर यादव, शरद भगत, तबस्सुम प्रवीण, रियाज अहमद सिद्दीकी, किशोर कुमार सिंह, वीणा देवी, मतिबुल रहमान आदि मौजूद थे.