महासंघ का जिला स्तरीय सम्मेलन 29 व 30 को

प्रतिनिधि, सुपौल बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का छठा जिला स्तरीय सम्मेलन 29 व 30 नवंबर को स्थानीय स्टेडियम परिसर में आयोजित किया जायेगा. दो दिवसीय इस सम्मेलन का उदघाटन जिला पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान करेंगे, जबकि प्रथम दिन अपराह्न में प्रतिनिधि सत्र का उदघाटन महासंघ के प्रदेश मंत्री मंजुल कुमार दास करेंगे. वहीं सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 6:02 PM

प्रतिनिधि, सुपौल बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का छठा जिला स्तरीय सम्मेलन 29 व 30 नवंबर को स्थानीय स्टेडियम परिसर में आयोजित किया जायेगा. दो दिवसीय इस सम्मेलन का उदघाटन जिला पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान करेंगे, जबकि प्रथम दिन अपराह्न में प्रतिनिधि सत्र का उदघाटन महासंघ के प्रदेश मंत्री मंजुल कुमार दास करेंगे. वहीं सम्मेलन के दूसरे दिन 30 नवंबर को सत्र का उदघाटन महासंघ के प्रदेश महामंत्री राज किशोर राय करेंगे. उक्त जानकारी महासंघ के जिला मंत्री सीडी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान नये सत्र के लिए जिला कार्यकारिणी का भी गठन चुनाव के माध्यम से कराया जायेगा. मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सम्मेलन में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कांत राय, महामंत्री राज किशोर राय, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी कांत झा, संयुक्त सचिव फुल झा, गणपत झा आदि भाग लेंगे. सम्मेलन की सफलता के लिए गठित स्वागत समिति के अध्यक्ष मदन तिवारी व मंत्री विनोदानंद झा ने बताया कि जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. महासंघ के अध्यक्ष महेश्वर झा, पंचायत सचिव संघ के जिला सचिव बद्री प्रसाद विमल, सुरेंद्र पासवान, अरुण कुमार यादव, विद्या लाल पासवान, नवीन कुमार, दिलीप नारायण ठाकुर, इंद्रकांत लाल कर्ण , परशुराम मांझी आदि द्वारा सम्मेलन की सफलता में सहयोग किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version