आसमा बनी विशिस की सचिव
जदिया. थाना क्षेत्र के परसागढ़ी उत्तर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को चौठी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से आसमा को सचिव चुना गया. वही सदस्य के रूप में शमीना खातून,बुधनी देवी, ललिता देवी, बीबी जहीना, महरून निशा व मो मजीद का […]
जदिया. थाना क्षेत्र के परसागढ़ी उत्तर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को चौठी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से आसमा को सचिव चुना गया. वही सदस्य के रूप में शमीना खातून,बुधनी देवी, ललिता देवी, बीबी जहीना, महरून निशा व मो मजीद का चयन किया गया. आम सभा में पर्यवेक्षक के रूप में संकुल समन्वक राजेश कुमार झा, प्रधानाध्यापक जकीरउद्दीन, वरीय शिक्षक मधु देवी आदि मौजूद थे.