पैक्स की बैठक में भविष्य के कार्यक्रम पर हुई चर्चा

फोटो-8केप्सन- बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्ष व किसान प्रतिनिधि, छातापुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, करहवाना स्थित सामुदायिक भवन सह पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को पैक्स की प्रथम आम सभा हुई. आम सभा की अध्यक्षता लक्ष्मीपुर खूंटी पैक्स के अध्यक्ष चंद्रदेव पासवान ने की. आम सभा के दौरान पैक्स अध्यक्ष श्री पासवान ने पैक्स मतदाता सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 7:03 PM

फोटो-8केप्सन- बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्ष व किसान प्रतिनिधि, छातापुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, करहवाना स्थित सामुदायिक भवन सह पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को पैक्स की प्रथम आम सभा हुई. आम सभा की अध्यक्षता लक्ष्मीपुर खूंटी पैक्स के अध्यक्ष चंद्रदेव पासवान ने की. आम सभा के दौरान पैक्स अध्यक्ष श्री पासवान ने पैक्स मतदाता सहित पंचायत वासियों के प्रति जीत के लिए आभार जताया तथा पैक्स के तहत दी जाने वाली लाभ को किसानों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करने की बात कही.सभा में प्रभारी बीएसओ धनंजय कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी कुमार भगत, मुखिया किशोर कुमार ने पैक्स से संबंधित वर्तमान व भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी गयी. बताया कि जमा वृद्धि योजना के तहत पांच सौ से अधिक राशि जमा करने वालों को 12 प्रतिशत ब्याज के साथ मूलधन लौटाया जाता है, जबकि अन्य बैंक शाखाओं में अधिकतम नौ प्रतिशत ही ब्याज दिया जाता है. प्रबंध कार्यकारिणी समिति की पैक्स में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आम सभा में पैक्स सदस्य विपिन यादव, गुरु प्रसाद राम, मीना देवी,चंद्रदेव साह, उपेंद्र साह, महेश्वरी ठाकुर, अमेरिका देवी व दयाराम पासवान को भी अपने जिम्मेवारी से अवगत कराया गया. मौके पर भाजपा नेता सुशील प्रसाद कर्ण, पूर्व पंसस वीरेंद्र मंडल, प्रमोद कुमार यादव, घीवहा पैक्स अध्यक्ष इंद्रानंद पाठक, सतीश कुमार, नथुनी साह, ठकाय साह, गुरु चरण साह, विंदेश्वरी साह, परमेश्वरी ठाकुर, गुंजन साह, बहादुर साह, महेश्वरी यादव, गोविंद सरदार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version