जंक की भेंट चढ़ रहा है लोहा बोरिंग
त्रिवेणीगंज. प्रखंड परिसर में रखा लोहा बोरिंग पाइप विभागीय उदासीनता के कारण करीब दो दशक से जंक की भेंट चढ़ रहा है. इस संबंध में पूर्व मुखिया व बीस सूत्री अध्यक्ष कुसुम लाल मंडल ने बताया कि प्रखंड परिसर में यह लोहा बोरिंग पाइप 20 वर्षों से पड़ा है, जो खेतों में सिंचाई के उपयोग […]
त्रिवेणीगंज. प्रखंड परिसर में रखा लोहा बोरिंग पाइप विभागीय उदासीनता के कारण करीब दो दशक से जंक की भेंट चढ़ रहा है. इस संबंध में पूर्व मुखिया व बीस सूत्री अध्यक्ष कुसुम लाल मंडल ने बताया कि प्रखंड परिसर में यह लोहा बोरिंग पाइप 20 वर्षों से पड़ा है, जो खेतों में सिंचाई के उपयोग में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उक्त लोहा बोरिंग किसानों के बीच वितरण होने से किसानों की सिंचाई की समस्या दूर होगी.