सरायगढ़. भपटियाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को झिल्लाडुमरी पंचायत के सदानंदपुर गांव वार्ड नंबर 04 से एक व्यक्ति के घर से 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदानंदपुर गांव के देवकली देवी के घर से 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत शराब तस्कर देवकली देवी के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 301/24 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है