20 दिवसीय जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा शुरू, स्टॉल लगा कर आमजनों को परिवार नियोजन के बारे में दी गयी जानकारी

परिवार नियोजन समेत सभी उपायों पर विशेष स्टॉल लगा कर आमजनों को परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत परामर्श दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 6:23 PM

– प्रजनन दर कम करने पर दिया गया बल सुपौल. मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ ललन प्रसाद ठाकुर ने फीता काट कर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया. इसमें परिवार नियोजन समेत सभी उपायों पर विशेष स्टॉल लगा कर आमजनों को परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत परामर्श दिया गया. ताकि जिला के कुल प्रजनन दर में कमी आ सके. इस दौरान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक यह पखवाड़ा संपादित किया जाना है. जिले के सभी प्रखंडों में चलने वाले पखवाड़ा के सफल संचालन के लिए विभिन्न माध्यमों से आमजनों में जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों को अपेक्षित लक्ष्य दे दिया गया है. उनकी प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही परिवार नियोजन ऑपरेशन में सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है. कहा कि प्रत्येक दंपती को छोटा परिवार रखने का प्रयास करना चाहिये. ताकि अपने बच्चों का ठीक से देखभाल कर सकें. कार्यक्रम में उपस्थित डॉ एएसपी सिन्हा द्वारा पुरुष नसबंदी पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी उपाय नवदंपती के पास निश्चित रूप से पहुंचे, ताकि बच्चों में देरी एवं अंतराल रखने में मदद मिल सके. इस अभियान के तहत जागरूकता पैदा किया जाना अति आवश्यक है. जिससे परिवार नियोजन के विभिन्न उपाय महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीईआईयूसीपी, कंडोम, इमरजेंसी पिल, अंतरा एवं छाया के माध्यम से योग्य दंपती अपना परिवार नियोजन करवा सकते हैं. उन्होंने सभी प्रखंडों में दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति शत-प्रतिशत पूरा करने का आग्रह किया. इस कार्यक्रम में डीपीएम मो मिन्नतुल्लाह, जिला लेखा प्रबंधक शिवकुमार, जिला योजना समन्वयक बाल कृष्ण चौधरी, सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार, अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद, उजाला सिन्हा, चंदन कुमार, राजेश कुमार, गुणेश्वर झा सहित सदर अस्पताल के अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version