सुपौल.लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली है. इस वर्ष नगर परिषद के लगभग 21 घाटों पर 20 हजार से अधिक व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे. इन सभी घाटों पर सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है. वहीं नगर परिषद की ओर से छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव वार्ड पार्षदों के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. वहीं घाटों के पहुंच पथ पर लाइट की व्यवस्था भी की जा रही है. मुख्यालय के सबसे बड़े घाट वीणा रोड स्थित रामदास ठाकुरबाड़ी के पास का है. जिनका संचालन आदर्श छठ पूजा समिति के द्वारा किया जाता है. पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप कामत एवं सचिव बौआ कामत ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था की गयी है. इस घाट पर वार्ड नंबर 12, 17, 23, 24, 25 व 26 के व्रती यहां पहुंचते हैं. यहां की सजावट व्यवस्था आपसी सहयोग से किया जाता है. बताया कि यहां पर पांच सौ से अधिक छठ व्रती आते हैं. विगत वर्ष हुई घटना को लेकर समिति द्वारा गोताखोरों की व्यवस्था की गयी है. यहां पूजन सामग्री को रात भर घाट पर ही रखा जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है