179 लाभुकों के बीच कन्या विवाह योजना की राशि वितरित

फोटो -11केप्सन- लाभुक को चेक प्रदान करते बीडीओ सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 179 लाभुकों के बीच पांच हजार रुपये की दर से आठ लाख 95 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया. लाभुकों के बीच चेक का वितरण बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:02 PM

फोटो -11केप्सन- लाभुक को चेक प्रदान करते बीडीओ सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 179 लाभुकों के बीच पांच हजार रुपये की दर से आठ लाख 95 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया. लाभुकों के बीच चेक का वितरण बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर लाभुकों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने अनुरोध किया कि योजना से संबंधित राशि का उठाव कर अपने परिजनों को दें. जिससे उन्हें मदद मिल सके. उन्होंने बिचौलियों से सावधान रहने की अपील की.बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अनुसूचित जाति के 49 तथा सामान्य जाति के 130 लाभुकों के बीच पांच-पांच हजार रुपये की दर से राशि का वितरण किया गया है. इस मौके पर मुखिया जगदेव पंडित, उपेंद्र प्रसाद यादव, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सियाराम यादव, प्रखंड सहायक विनोद कुमार, नाजिर राम लगन मोची आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version