निर्णय के विरोध में पान विक्रेताओं का प्रदर्शन
फोटो-1केप्सन- पान विक्रेता संघ ने किया प्रदर्शन पीपरा. बिहार सरकार द्वारा पान मसाला, गुटखा तंबाकू युक्त पदार्थों पर प्रतिबंध के विरोध में प्रखंड के पान विक्रेता संघ के आह्वान पर मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को पान दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी और राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन किया. […]
फोटो-1केप्सन- पान विक्रेता संघ ने किया प्रदर्शन पीपरा. बिहार सरकार द्वारा पान मसाला, गुटखा तंबाकू युक्त पदार्थों पर प्रतिबंध के विरोध में प्रखंड के पान विक्रेता संघ के आह्वान पर मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को पान दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी और राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन किया. इस मौके पर महावीर मंदिर परिसर में संघ के सदस्यों ने एकत्रित होकर सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद की. साथ ही बीडीओ ज्योती गामी को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें बिहार सरकार से अविलंब पान मसाला पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की गयी है. पान विक्रेता संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता व सचिव शिव नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार जब तक पान मसाला पर लगे प्रतिबंध को वापस नहीं लेगी तब तक हम पान दुकानदारों का आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर बबलू गुप्ता, मुकेश गुप्ता, आलोक कुमार साह, अमित कुमार, सुरेश साह, मो मेराज, ललित मंडल, दिलीप कुमार गुप्ता, गणेश स्वर्णकार, धर्मराज कुमार, शंकर कुमार, दीपक गुप्ता, पंचू कुमार, नविश शर्मा, अरुण कुमार, कुंदन कुमार, नंदु स्वर्णकार आदि मौजूद थे.