अनुमंडल कार्यालय भवन का उद्घाटन आज
सुपौल. व्यवहार न्यायालय परिसर में नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन का उदघाटन शुक्रवार को बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत द्वारा किया जायेगा. मंत्री श्री राउत सुपौल दौरे के क्रम में जिला मुख्यालय स्थित पीपरा रोड में पांच करोड़ की लागत से बनने वाले अतिथि गृह व भवन निर्माण विभाग के कार्यालय भवन का […]
सुपौल. व्यवहार न्यायालय परिसर में नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन का उदघाटन शुक्रवार को बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत द्वारा किया जायेगा. मंत्री श्री राउत सुपौल दौरे के क्रम में जिला मुख्यालय स्थित पीपरा रोड में पांच करोड़ की लागत से बनने वाले अतिथि गृह व भवन निर्माण विभाग के कार्यालय भवन का भी शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी जदयू जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने दी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव सहित विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव व एमएलसी मो हारूण रसीद उपस्थित रहेंगे.