गरीबों का सम्मान नहीं करने वाले की किस्मत रगड़ देंगे
मांझी ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथ, कहा सुपौल : अच्छे चेहरेवाले व अच्छा कपड़ा पहनने वालों की बात हर जगह सुनी जाती है, लेकिन गरीबों की बात कोई नहीं सुनता. यह परंपरा बदल सकी, तो आजादी के सही मायने सामने आयेंगे. गरीबों व जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं करने वाले अधिकारियों की किस्मत रगड़ देंगे, […]
मांझी ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथ, कहा
सुपौल : अच्छे चेहरेवाले व अच्छा कपड़ा पहनने वालों की बात हर जगह सुनी जाती है, लेकिन गरीबों की बात कोई नहीं सुनता. यह परंपरा बदल सकी, तो आजादी के सही मायने सामने आयेंगे. गरीबों व जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं करने वाले अधिकारियों की किस्मत रगड़ देंगे, क्योंकि आम लोग व जनप्रतिनिधि ही असली मालिक हैं.
उक्त बातें मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने गुरुवार को छातापुर प्रखंड के एलएन विद्या मंदिर बलुआ परिसर में उदघाटन व शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही. मांझी ने कहा कि हमने जब सूबे की बागडोर संभाला, तो संकल्प लिया कि पुराने कार्यो को गरीब तक पहुंचायेंगे. सतयुग में राम के नाम पर सब कुछ होता था, तो कलियुग में गरीब के नाम पर सब कुछ होता है, लेकिन इन भूखे-गरीबों को देख कर दिल द्रवित हो जाता है. वर्ष 2005 के बाद सूबे में तेजी से तरक्की हुई है. नीतीश कुमार ने बिहार को जिस ऊंचाई पर लाया उसे बनाये रखना भी एक चुनौती है.
केंद्र सरकार किसानों को बोनस देने से रोक रही है, लेकिन हम बोनस को बढ़ाये हैं. आम सभा से पूर्व मांझी ने पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व ललित नारायण मिश्र के समाधि स्थल पर पुष्प माला अर्पित किये. उसके बाद स्व रवि नंदन मिश्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास व परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. यमुना देवी राजकीय पशु चिकित्सालय भवन का उदघाटन व ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का भी उदघाटन किया. सभा की समाप्ति के बाद मांझी ने पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्र के आवास पर दोपहर का भोजन किया. सभा को डॉ जगन्नाथ मिश्र, विजेंद्र प्रसाद यादव, नीतीश मिश्र, विजय कुमार मिश्र आदि ने भी संबोधित किया.