नप उप मुख्य पार्षद की कुरसी गयी
निर्मली. नगर पंचायत कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को उप मुख्य पार्षद गौतम शेखर के विरुद्ध लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस सह मतदान के लिए बैठक बुलायी गयी. चर्चा के उपरांत मतदान प्रक्रिया आरंभ हुआ. कुल 12 वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद हुई गिनती में 12 मत में से […]
निर्मली. नगर पंचायत कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को उप मुख्य पार्षद गौतम शेखर के विरुद्ध लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस सह मतदान के लिए बैठक बुलायी गयी. चर्चा के उपरांत मतदान प्रक्रिया आरंभ हुआ. कुल 12 वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद हुई गिनती में 12 मत में से उप मुख्य पार्षद के विरुद्ध आठ मत प्राप्त हुये. इस प्रकार उप मुख्य पार्षद श्री गौतम की कुरसी छिन गयी. गौरतलब है कि 18 नवंबर को ही नगर पंचायत निर्मली के कुल 12 वार्ड पार्षदों में से सात पार्षदों ने उपमुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा था. निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि अविश्वास के पक्ष में आठ वार्ड पार्षद द्वारा मत डाले गये जबकि विश्वास मत के लिये दो वार्ड पार्षदों ने गौतम शेखर के पक्ष में वोट डाले व दो मत रद्द हुआ. निर्वाचन आयोग के द्वारा दिशा-निर्देश मिलने तक उपमुख्य पार्षद का पद रिक्त रहेगा. इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह निर्मली सीओ नरेश कुमार झा पुलिस बल के साथ तैनात थे.