19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मित्रों को मिला प्रशिक्षण

त्रिवेणीगंज : पीपरा व त्रिवेणीगंज प्रखंड के विकास मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को रेफरल अस्पताल परिसर स्थित सभा भवन में आयोजित किया गया. मौके पर चिकित्सक डॉ आरपी रमण द्वारा विकास मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया. डॉ रमण ने कहा कि प्रसव मृत्यु दर कम करने के लिए गर्भवती माताओं की चार प्रकार की […]

त्रिवेणीगंज : पीपरा व त्रिवेणीगंज प्रखंड के विकास मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को रेफरल अस्पताल परिसर स्थित सभा भवन में आयोजित किया गया. मौके पर चिकित्सक डॉ आरपी रमण द्वारा विकास मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया. डॉ रमण ने कहा कि प्रसव मृत्यु दर कम करने के लिए गर्भवती माताओं की चार प्रकार की जांच व आयरन टेबलेट के अलावा टिटनस का दो टीका लगाना निहायत जरूरी है.

उन्होंने विकास मित्रों को इस कार्य के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें गर्भावस्था के दौरान उत्पन्न होने वाले खतरे और उससे बचाव की जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत कॉपर टी, ओरल पिल्स, कंडोम, बंध्याकरण आदि के बारे में जानकारी दी.

बताया कि जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को सात जानलेवा बीमारी टीबी, डिप्थिरिया, पोलियो, कुकुरखांसी, खसरा, टिटनस, हेपेटाइटिस बी समेत विटामिन ए की खुराक बच्चों को समय पर देने पर बल दिया. उन्होंने बताया कि छूटे हुये बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र पर ले जाकर टीकाकरण कराना चाहिए. इस अवसर पर बीसीएम हरिवंश कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक रवींद्र नाथ शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें