नियोजित कर्मी हों नियमित, त्रिस्तरीय पंचायत को मिले पूर्ण अधिकार : बसपा
सुपौल : 10 सूत्री मांगों के समर्थन में बसपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाध्यक्ष गुरु दयाल प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सूबे में बढ़ते भ्रष्टाचार व आपराधिक घटनाओं को रोकने के प्रति प्रशासन उदासीन है. सभी सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और योजनाओं […]
सुपौल : 10 सूत्री मांगों के समर्थन में बसपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाध्यक्ष गुरु दयाल प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सूबे में बढ़ते भ्रष्टाचार व आपराधिक घटनाओं को रोकने के प्रति प्रशासन उदासीन है. सभी सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और योजनाओं का सफल क्रियान्वयन नहीं हो रहा है.
उन्होंने सरकार से व्यवस्था सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की. मौके पर पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन भी सौंपा. इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना/एपीएल/बीपीएल की सूची निर्माण में धांधली की जांच व दोषी पर कार्रवाई, अनुसूचित जाति/जनजाति व अति पिछड़ा भूमिहीनों को कृषि योग्य व आवासहीनों को पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने, आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, बिजली, सड़क व पानी की उचित व्यवस्था कराने, वृद्धा, विधवा व नि:शक्तों के पेंशन में वृद्धि, विभिन्न नियोजित कर्मियों को नियमित करने सहित त्रिस्तरीय पंचायत को पूर्ण अधिकार देने की मांग है.
इस अवसर पर महेंद्र राम, बिजली पासवान, भोला पासवान, भूपेंद्र राम, कलर साफी, बिजली सादा, सत्य नाथ मुखिया, राम प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.