रेफरल अस्पताल: कर्मियों की कमी और एंबुलेंस खराब
त्रिवेणीगंज : प्रखंड क्षेत्र के करीब साढ़े तीन लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने वाले रेफरल अस्पताल को कर्मियों की कमी से जूझना पड़ रहा है. यहां ड्रेसर के चार पद स्वीकृत हैं, पर एक भी ड्रेसर पदस्थापित नहीं है. ड्रेसर का कार्य एएनएम को करना होता है. वहीं कं पाउंडर के स्वीकृत […]
त्रिवेणीगंज : प्रखंड क्षेत्र के करीब साढ़े तीन लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने वाले रेफरल अस्पताल को कर्मियों की कमी से जूझना पड़ रहा है. यहां ड्रेसर के चार पद स्वीकृत हैं, पर एक भी ड्रेसर पदस्थापित नहीं है. ड्रेसर का कार्य एएनएम को करना होता है. वहीं कं पाउंडर के स्वीकृत दो पदों के विरुद्ध एक भी कंपाउंडर पदस्थापित नहीं है. रेफरल अस्पताल में कहने को तो दो एंबुलेंस हैं, लेकिन एक एंबुलेंस करीब चार माह से खराब पड़ा है. एंबुलेंस के अभाव में मरीजों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाना पड़ता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएन दास ने कहा कि खराब एंबुलेंस के बारे में विभाग को सूचना दे दी गयी है.