विद्युत आपूर्ति में सुधार को लेकर सड़क जाम

फोटो-9केप्सन- जाम कर प्रदर्शन करते उपभोक्ताप्रतिनिधि,सुपौलनगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन सुकुमारपुर के लोगों ने सोमवार को विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार को लेकर सुपौल-सरायगढ़ पथ जाम कर प्रदर्शन किया. करीब एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के एक प्रतिनिधि मंडल ने जाम समाप्त कराया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:02 PM

फोटो-9केप्सन- जाम कर प्रदर्शन करते उपभोक्ताप्रतिनिधि,सुपौलनगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन सुकुमारपुर के लोगों ने सोमवार को विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार को लेकर सुपौल-सरायगढ़ पथ जाम कर प्रदर्शन किया. करीब एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के एक प्रतिनिधि मंडल ने जाम समाप्त कराया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी अनुसार लोग वार्ड में बिजली वायरिंग नहीं रहने व विद्युत विपत्र में गड़बड़ी से आक्रोशित थे. इनका कहना था वायरिंग नहीं रहने के कारण लंबी दूरी से बांस-बल्ली के सहारे तार खींच कर घर तक बिजली लानी पड़ती है. वार्ड में 100 से ज्यादा उपभोक्ता हैं, इसके बावजूद विभाग उदासीन है. करीब एक माह पूर्व बिजली का खंभा लगाया गया था, लेकिन उसे भी उखाड़ लिया गया. और बताया गया कि जिलाधिकारी के आदेश से खंभा हटाया जा रहा है. वहीं बिल में गड़बड़ी की शिकायत के बावजूद सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. जाम की सूचना पर पहुंची अंचलाधिकारी वीणा कुमारी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहीं. बाद में वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोगों से वार्ता की. इसके बाद वार्ड वासियों के एक शिष्टमंडल ने वित्त मंत्री से मिल कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया. मंत्री श्री यादव ने एक सप्ताह में व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाया.

Next Article

Exit mobile version