पुनरीक्षण में 6066 प्रपत्र हुए जमा

सरायगढ़. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अर्हता 01 जनवरी 2015 के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य पूरा हुआ है. इस दौरान 01 दिसंबर 2014 तक प्रपत्र 06 में कुल 3402 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें पुरुष की संख्या 1876 तथा महिला 1526 है. प्रपत्र-7 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 8:02 PM

सरायगढ़. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अर्हता 01 जनवरी 2015 के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य पूरा हुआ है. इस दौरान 01 दिसंबर 2014 तक प्रपत्र 06 में कुल 3402 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें पुरुष की संख्या 1876 तथा महिला 1526 है. प्रपत्र-7 में कुल आवेदन 1360 प्राप्त हुआ है, जिसमें महिला 661 तथा पुरुष 699 है. प्रपत्र 08 में कुल 744 जिसमें महिला 286 एवं पुरुष 458 है. वहीं प्रपत्र 08 (क) में कुल 561 में महिला 260 एवं पुरुष का 301 आवेदन प्राप्त हुआ है. बीडीओ ने बताया कि कुल 6066 प्रपत्र को जिला निर्वाचन कार्यालय को समर्पित किया गया है. उन्होंने बताया कि इपिक निर्माण हेतु प्रखंड परिसर स्थित कॉमन सर्विस सेंटर के कमरा का चयन कर लिया गया है. निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2015 को होना है.

Next Article

Exit mobile version