21 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त
तस्कर को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया
बलुआ बाजार. ललितग्राम पुलिस ने गुरुवार की देर रात एनएच 27 मुख्य मार्ग पर मिरचईया नदी के समीप गुप्त सूचना के आधार पर 21 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. एक तस्कर की भी गिरफ्तार हुई है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी वार्ड नंबर 01 निवासी प्रमोद यादव के पुत्र धीरज यादव के रूप में हुई है. एक अपाचे बाइक भी जब्त की गयी है. जानकारी मुताबिक ललितग्राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएच 27 मुख्य मार्ग के रास्ते सिमराही की ओर एक अपाचे बाइक पर तस्कर शराब लेकर जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस एनएच 27 मार्ग के क्वार्टर चौक पर पहुंची. जहां संदिग्ध बाइक सवार को देख उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखकर तस्कर अपनी बाइक को लेकर सिमराही की ओर तेज रफ्तार में भागने लगा. जिसके बाद पुलिस उसका पीछा कर मिरचईया नदी के समीप पकड़ लिया. जांच के क्रम में पुलिस ने 375 एमएल के 19 बोतल व 180 मिली के दो बोतल सहित कुल 21 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. ललितग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 21 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. तस्कर को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है