जमींदार ने लगायी डीएम से गुहार
सिमराही करजाइन थाना क्षेत्र के फकीरना मौजा अंतर्गत मंदिर की आड़ में जमीन हड़पने की साजिश को लेकर मंदिर कमेटी एवं जमींदार के बीच विवाद बढ़ गया है. जिसे लेकर जमींदार दौलतपुर निवासी राकेश जायसवाल ने अंचलाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जमीन पैमाइश कर दखल कब्जा कराने की गुहार लगायी है. जानकारी अनुसार […]
सिमराही करजाइन थाना क्षेत्र के फकीरना मौजा अंतर्गत मंदिर की आड़ में जमीन हड़पने की साजिश को लेकर मंदिर कमेटी एवं जमींदार के बीच विवाद बढ़ गया है. जिसे लेकर जमींदार दौलतपुर निवासी राकेश जायसवाल ने अंचलाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जमीन पैमाइश कर दखल कब्जा कराने की गुहार लगायी है. जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के फकीरना मौजा के खाता 93 खेसरा 549.550 रकबा दो विगहा छह कट्ठा आठ धूर जिसका जमाबंदी नंबर 537 है, आवेदक के पिता स्व रामानंद चौधरी के नाम से चलता है. आवेदक ने उक्त जमीन को स्थानीय लोगों द्वारा अवैध तरीके से मंदिर की आड़ में हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन में जमींदार ने बताया है कि उक्त खाता- खेसरा के जमीन मे से मेरे पूर्वज द्वारा छह कट्ठा एक धूर जमीन मात्र मंदिर निर्माण के नाम से निबंधन किया गया था. जहां मंदिर का निर्माण भी हो चुका है. शेष जमीन उनके दखल कब्जा में है , जिसे स्थानीय कुछ दबंग लोग हड़पना चाह रहे हैं. इस बाबत अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव ने बताया कि उक्त जमीन की पैमाइश का आदेश सरकारी अमीन को दिया गया है.