भोला यादव बने भाकपा के जिला सचिव
प्रतिनिधि, सुपौल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का दो दिवसीय खुला अधिवेशन मंगलवार को पूरा हो गया. अधिवेशन के अंतिम दिन 17 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया. वीरपुर निवासी भोला यादव सर्व सम्मति से भाकपा के जिला सचिव चुने गये. हालांकि कई सदस्यों ने पुन: पूर्व विधान पार्षद बलराम सिंह यादव का नाम प्रस्तावित […]
प्रतिनिधि, सुपौल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का दो दिवसीय खुला अधिवेशन मंगलवार को पूरा हो गया. अधिवेशन के अंतिम दिन 17 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया. वीरपुर निवासी भोला यादव सर्व सम्मति से भाकपा के जिला सचिव चुने गये. हालांकि कई सदस्यों ने पुन: पूर्व विधान पार्षद बलराम सिंह यादव का नाम प्रस्तावित किया, लेकिन उन्होंने अस्वस्थता का हवाला देते हुए सचिव बनने से इनकार कर दिया. गौरतलब है कि वे 38 वर्षों लगातार जिला सचिव के पद पर थे. वे फिलहाल राज्य कमेटी के भी सदस्य हैं. मौके पर बलराम सिंह यादव, शत्रुघन प्रसाद यादव, विजय कांत ठाकुर, अवधेश कुमार, डॉ चंद्रभाष, अरविंद शर्मा, विनोद कुमार सिंह, गणेश मानव, बालेश्वर मुखिया आदि मौजूद थे.