10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े विवाद की जांच का आदेश

छातापुर. प्रखंड के घीवहा वार्ड 10 के ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन के आलोक में समेकित बाल विकास विभाग की सहायक निदेशक सह जन शिकायत प्रभारी पदाधिकारी ने डीएम सुपौल को जांच का आदेश दिया है. घीवहा वार्ड 10 के ग्रामीणों ने बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री को पत्र देकर कहा था कि आंगनबाड़ी केंद्र […]

छातापुर. प्रखंड के घीवहा वार्ड 10 के ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन के आलोक में समेकित बाल विकास विभाग की सहायक निदेशक सह जन शिकायत प्रभारी पदाधिकारी ने डीएम सुपौल को जांच का आदेश दिया है. घीवहा वार्ड 10 के ग्रामीणों ने बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री को पत्र देकर कहा था कि आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधाओं से वंचित लोगों ने 2014 में पल्स पोलियो अभियान के सभी राउंड का सामूहिक रूप से बहिष्कार भी किया था. बहिष्कार के दौरान बीडीओ छातापुर गांव पहुंचे और जल्द ही आंगनबाड़ी विवाद को सुलझा कर योजनाओं से लाभान्वित करने का आश्वासन दिया, पर यह आश्वासन पूरा नहीं हुआ. सहायक निदेशक डॉ चांदनी ने जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त परिवाद पत्र में वर्णित सभी बिंदुओं की प्रखंड के नामित वरीय उपसमाहर्ता से जांच करा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाये. ज्ञात हो कि घीवहा वार्ड 10 स्थित बिंद टोला के सैंकड़ों परिवार शुरू से ही परियोजना लाभ से वंचित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें